नई दिल्ली: मोटो E5 के टीजर के बाद कंपनी ने अब ट्विटर पर ऐलान किया है कि मोटो ई5 प्लस जल्द ही आनेवाला है. लेनेवो अधिकृत मोटोरोला ट्विटर पर बैटरी से जुड़ी हुई समस्या को पहले ही शेयर कर चुका है. लेकिन फिर भी कंपनी ने बड़े वेरिएंट के लॉन्च को लेकर कंफर्मेशन किया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि मोटो ई5 प्लस और मोटो ई5 को एक साथ ही लॉन्च किया जा सकता है. दिल्ली के एक रिटेल स्टोर पर मोटो ई5 का पोस्टर देखा गया जिसमें लिखा था कि, 4000mAh की बैटरी और 18:9 को मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ नया मोटो ई5 .





बता दें कि मोटो ई5 को पहले ही एमेजन की वेबसाइट पर थर्ड पार्टी सेलर की मदद से बेचा जा रहा है जिसकी कीमत 11,990 रुपये है वहीं फोन पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 10,770 रुपये हो जा रही है. यूजर्स को बता दें कि फोन मोटोरोला की तरफ से ही बेंचा जा रहा है लेकिन उसे यूजर्स थर्ड पार्टी के जरिए ही पा सकते हैं.


अप्रैल के महीने में कंपनी पहले ही मोटो ई5 प्ले लॉन्च कर चुकी है लेकिन ये फोन भारत में लॉन्च होने वाला नहीं है. लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि ये फोन सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च होगा. दोनों मोटो ई5 और मोटो ई5 प्लस के बारे में कहा गया था कि आनेवाले महीनों में ये फोन एशिया पेसेफिक, यूरोप, लेटिन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.


क्या हैं मोटो ई5 प्लस के स्पेसिफिकेशन


स्पेक्स की अगर बात करें तो मोटो ई5 में 6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 1440 × 720 पिक्स्ल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. लॉन्च के समय मोटो ई5 प्लस को यूजर्स 13,495 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी.