स्मार्टफोन कंपनी Motorola आज भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 लॉन्च करने जा रही है. इन दोनों फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. भारत से पहले Moto G10 और Moto G30 स्मार्टफोन को इससे पहले यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. अब कंपनी दोनों फोन को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. आइए जानते हैं इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में.

Moto G10 Power के स्पेसिफिकेशन Moto G10 Power में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन Snapdragon 460 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी, 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. साथ ही 4G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Motorola Moto G10 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट15th February 2021
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सAurora Grey, Iridescent Pearl
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.50
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 460
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/1.7) + 8-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा13-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes

Moto G30 के स्पेसिफिकेशन Moto G30 स्मार्टफोन फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का है. ये फोन Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैसे है. फोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से से बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरा Moto G30 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बात करें इसकी बैटरी और कनेक्टिविटी की तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Motorola Moto G30 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट15th February 2021
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सPastel Sky, Phantom Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.50
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 662
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64-megapixel (f/1.7) + 8-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमराNA
फ्रंट ऑटोफोकस13-megapixel
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

ये हो सकती है कीमत भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यूरोप में मोटोरोला के Moto G30 की कीमत 180 यूरो यानि करीब 15,900 रुपये है. वहीं Moto G10 की कीमत 150 यूरो यानि करीब 13,300 रुपये है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में इन दोनों फोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Samsung Galaxy M21 से होगा मुकाबला वैसे तो मोटोरोला के इन दोनों फोन की टक्कर रियलमी, रेडमी, वीवो, ओपो और सैमसंग जैसी कंपनियां से होगी. हालांकि बजट सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस21 इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है. Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा, पंच होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है. फोन की मैमोरी को आप जरूरत पड़ने पर 512GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं. इस फोन को 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.

Samsung Galaxy M21 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट18th March 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)188
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack, Midnight Blue, Raven Black
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.4 inches
रेसॉल्यूशन2340x1080 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM (GSM)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI 2.0
प्रोसेसर1.7GHz octa-core (4x1.7GHz + 4x2.3GHz)
चिपसैटExynos 9611
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज64GB/128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel + 8-megapixel + 5-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा20-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 b/g
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes

ये भी पढ़ें

Zebronics ने लॉन्च किया Alexa स्मार्ट स्पीकर, Xiaomi को ऐसे देगा टक्कर 48MP कैमरा वाला Redmi Note 9 हो गया है सस्ता, जानें 48MP कैमरा वाले दूसरे फोन कौन से हैं  108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi K40 Pro+, जानें क्या है फोन में खास