नई दिल्लीः मोटेरोला ने फरवरी में MWC 2017 में अपने डिवाइस मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लॉन्च किए थे. लॉन्च के वक्त इस डिवाइस को लूनर ग्रे, फआइन गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त कंपनी ने सफायर ब्लू कलर वैरिएंट का जिक्र किया था. अब कंपनी का ये नया सफायर ब्लू वैरिएंट स्पॉट किया गया है. ट्विटर पर इस लीक रेन्डर में ये डिवाइस ब्लू बैक पैनल के साथ नजर आ रहा है वहीं फ्रंट लुक बैक कलर के साथ ही आएगा. ये कलर बाजार में कब तक आएगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.


 


कंपनी ने पिछले हफ्ते ही भारत में मोटो G5, G5 प्लस डिवाइस लॉन्च किया था. मोटो G5 के 3GB RAM/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये वहीं मोटो G5 प्लस के 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हैं जो होम बटन में इंटिग्रेटेड है. दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जबकी मोटी G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.


रैम दो वैरियंट में हैं. 3GB RAM/16GB स्टोरेज और 4GB RAM/32GB स्टोरेज. मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं G5 प्लस में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ है. मोटो G5 2/3जीबी रैम वैरिएंट में आता है वहीं G5 प्लस 2/3/4 जीबी वैरिएंट में आता है. दोनों डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं मोटो G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर और जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो G5 प्लस में 3000mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हैं.