एक्सप्लोरर
Advertisement
MWC 2017 में लॉन्च हुआ Moto G5, G5 Plus, मार्च तक दे सकता है भारत में दस्तक
बार्सिलोना/नई दिल्ली: मोटोरोला ने अपने 'मोटो जी' की फैमिली में पांचवें वर्जन को जोड़ते हुए 'मोटो जी5' और 'मोटो जी5 प्सल' लॉन्च कर दिया है. लेनेवो की कंपनी मोटोरोला ने मोबइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 (MWC) में इन दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस बार मोटो जी सीरीज के फोन में क्लासी मेटालिक फिनिश देकर डिजाइन में बदलाव किया है.
हमेशा की तरह भारत मोटोरोला की पहली प्राथमिकता पर रहा है. इस बार भी बार्सिलोना में इन दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद मोटोरोला इन्हें मार्च के महीने तक भारत में लॉन्च कर सकती है.
मोटो जी5, मोटो जी5 प्लस के फीचर्स
- दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे.
- मोटो जी सीरीज के 5वें वर्जन के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे.
- मोटो जी5 में 5 इंच की स्क्रीन होगी जबकी मोटी जी5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन होगी.
- दोनों मोबाइस की स्क्रीन फुल एचडी की होगी जिसका रिजोलूशन 1080x1920 पिक्सल का होगा.
- मोटो जी5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर होगा जबकी मोटो जी5 प्सल में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा.
- रैम के लिहाज से मोटो जी5 में 2 जीबी और 3 जीबी के वेरियंट होंगे जबकी मोटो जी5 प्लस में 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी के वेरिएंट में आएगा.
- मोटो जी5 में इंटर्नल मेमोरी 16 या 32 जीबी की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- मोटो जी5 प्सल में 32 या 64 जीबी की मेमोरी होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरे के लिहाज से मोटो जी5 में एलइडी फ्लेश के 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. वहीं मोटो जी5 प्लस में अत्याधुनिक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगो जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
- बैटरी के लिहाज मोटो जी5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो जी5 प्लस में 3000mAh की बैटरी होगी. दोनों की ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement