नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड कंपनी मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में मोटो G5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफोन को 3जीबी रैम और 16 जीबी के वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ये डिवाइस गुरुवार रात 12 बजे से एमेजन पर शुरु हो जाएगी. ये स्मार्टफोन लुनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
मोटो G5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की HD डिस्पले दी जाएगी. 1.4GHz ऑक्टा कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 3GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इससे पहले कंपनी ने भारत में अपना मोटो G5 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन
- मोटो G5 स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 में पेश किया जा चुका है.
- मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.
- डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
- मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, मोटो G5 2/3 जीबी रैम वैरिएंट में आता है. डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
- फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
- बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी दी गई है.