Moto G5 प्लस ने बनाया फ्लिपकार्ट पर रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 स्मार्टफोन
![Moto G5 प्लस ने बनाया फ्लिपकार्ट पर रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 स्मार्टफोन Moto G5 Plus Breaks Record On Its First Sale Day On Flipkart Moto G5 प्लस ने बनाया फ्लिपकार्ट पर रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 स्मार्टफोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/20204700/moto.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन जिसे फ्लिपकार्ट पर 15 मार्च को लॉन्च किया गया था, लॉन्चिंग के पहले दिन ही इसकी रिकार्ड बिक्री हुई. फ्लिपकार्ट के मुताबिक, उसने हर मिनट 50 स्मार्टफोन की दर से मोटो G5 प्लस की बिक्री हुई. यहां तक कि मोटो G5 प्लस (3जीबी/16जीबी) वैरिएंट पहले कुछ मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया.
मोटो G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. रैम दो वैरियंट में हैं. 2GB/3GB RAM/16GB स्टोरेज और 4GB RAM/32GB स्टोरेज. G5 प्लस में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. मोटो G5 प्लस डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं मोटो G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर और जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो G5 प्लस में 3000mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हैं. कीमत की बात करें तो मोटो G5 प्लस के 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
एक्सचेंज पर 1500 रुपये की छूट है. साथ ही एसबीआई कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक पा सकते है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)