मोस्ट अवेटेड Moto G5 और G5 प्लस 15 मार्च को होंगे भारत में लॉन्च!
नई दिल्लीः लेनोवो ने भारत में 15 मार्च को एक इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. कंपनी इस मौके पर MWC2017 में लॉन्च हुए मोटो G5 प्लस को लॉन्च करेगी.
रविवार को बार्सिलोना में चल रहे MWC में कंपनी ने मोटो G5 और मोटो G5 प्लस को उतारा. मेटल बॉडी वाले मोटो G5 और G5 प्लस की बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा दिया गया है.
कीमत की बात करें तो मोटो G5 के 2GB RAM/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 199 यूरो (लगभग 14,000 रुपये) वहीं मोटो G5 प्लस के 2GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 229 डॉलर ( लगभग 15,300 रुपये) वहीं इसके 3GB RAM/64GB स्टोरेज की कीमत 279 यूरो (लगभग 19,700 रुपये) है.
दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे जो होम बटन में इंटिग्रेटेड होगा. दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जबकी मोटी G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन होगी. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.
मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है वहीं G5 प्लस में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. मोटो G5 2/3जीबी रैम वैरिएंट में आता है वहीं G5 प्लस 2/3/4 जीबी वैरिएंट में आता है. दोनों डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं मोटो G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर और जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो G5 प्लस में 3000mAh की बैटरी होगी. दोनों की ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.