भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5 प्लस स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए से शुरू
![भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5 प्लस स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए से शुरू Moto G5 Plus Launched In India Today All You Need To Know भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5 प्लस स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/15154059/MOTO-580x3951.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चाइनीज मोबाइल मेकर लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G5 प्लस को लॉन्च कर दिया है. लेनोवो ने पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी. मोटो का ये दोनों नए स्मार्टफोन्स एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे. पहले खबरें थीं कि मोटो G5 को भी लान्च किया जाएगा, लेकिन किसी वजह से ये स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं किया गया है.
कीमत
कीमत की बात करें तो मोटो G5 के 3GB RAM/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये वहीं मोटो G5 प्लस के 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
एक्सचेंज पर 1500 रुपये की छूट है. साथ ही एसबीआई कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी है.
खूबियां
दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हैं जो होम बटन में इंटिग्रेटेड है. दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जबकी मोटी G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.
रैम और प्रोसेसर
रैम दो वैरियंट में हैं. 3GB RAM/16GB स्टोरेज और 4GB RAM/32GB स्टोरेज.
मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं G5 प्लस में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ है. मोटो G5 2/3जीबी रैम वैरिएंट में आता है वहीं G5 प्लस 2/3/4 जीबी वैरिएंट में आता है. दोनों डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं मोटो G5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर और जिससे 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बैटरी
बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी जबकी मोटो G5 प्लस में 3000mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)