MWC 2017: लॉन्च से पहले सामने आई Moto G5 प्लस की तस्वीर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
नई दिल्लीः अगले हफ्ते से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 बार्सिलोना में शुरु होगा. इसमें LG, HTC, नोकिया, ओपो, जियोनी जैसी कंपनियों के कई डिवाइस लॉन्च होंगे. इसमें लेनोवो ओन्ड मोटोरोला के मच-अवेटेड स्मार्टफोन मोटो G5 औऱ मोटो G5 प्लस का नाम भी शामिल है.
इन दोनों डिवाइस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी है लेकिन इस बार मोटो G5 की तस्वीर सामने आई है. मशहूर लीकस्टर इवान ब्लास ने आने वाले मोटो G5 प्लस के वैरिजॉन वैरिएंट की तस्वीर शेयर की है.
Moto G5 Plus for Verizon. pic.twitter.com/XfmzLMc8zn
— Evan Blass (@evleaks) February 22, 2017
इस तस्वीर की मानें तो आने वाले मोटो G5 किनारों पर थोड़ा कर्व होगा, साथ ही इसके फ्रंट पैनल पर होम बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड होगा. इसका कैमरा रियर पैनल पर सर्कुलर डिजाइन के साथ आ सकता है. जिसके साथ डुअल टेन फ्लैश होगा. इतना ही नहीं इसके फ्रंट अप-साइट पर मोटो ब्रांडिंग साफ नजर आ रही है.
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो G5 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी साथ 1080 पिक्सल की रिजॉल्यूशन हो सकती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 और 4 जीबी रैम हो सकती है. खबर है कि मोटो G5 प्लस 32जीबी और 16 जीबी मॉडल में आएंगे.
फोटोग्राफी फ्रंट को लेकर खबर है कि इस नए मोटो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 3,080mAh की बैटरी हो सकती है साथ ही एँड्रॉयड नॉगट ओएस हो सकता है. इसके साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसके मुताबिक मोटो G5 के 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 189 यूरो (13,500 रुपये) , 3जीबी रैम/16जीबी वैरिएंट की कीमत 209 यूरो (15000 रुपये) होगी.