नई दिल्लीः मोटोरोला इन दिनों एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. मोटो Z2 प्ले और मोटो Z2 फोर्स लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने मोटो G5S और मोटो G5S प्लस लॉन्च किया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन मोटो G5 और G5 प्लस का सक्सेसर डिवाइस है. मोटो G5S की कीमत 249 यूरो (लगभग 18,900 रुपये) और G5S प्लस की कीमत 299 यूरो (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है.


ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.0 नॉगट पर चलते हैं, मेटल यूनीबॉडी डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा जो होमबटन पर इंटिग्रेटेड होगा.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो G5S इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल होगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है. मोटो G5S में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेजदी गई है जो 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


अब बात करते हैं ऑप्टिक्स की. इसमें 16 मोगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टरेबो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव है.


मोटो G5S प्लस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 3GB RAM+32GB और 4GBRAM+64GB लॉन्च किए गए हैं.


इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.