नई दिल्लीः नए साल के मौके पर लेनोवो ओन्ड मोटोरोला अपने फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. कंपनी के बजट स्मार्टफोन मोटो G5S प्लस की कीमत में कटौती हुई है. इस 1,000 रुपये की कटौती के साथ ही अब ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये थी.


नई कीमत के साथ मोटो G5S प्लस एक्सक्लुसिव तौर पर Amazon.in और मोटो हब स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन को ब्लश गोल्ड और लूनर ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.


इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है. मोटो G5S प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है.


इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 3GB RAM+32GB और 4GBRAM+64GB लॉन्च किए गए हैं.


प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस दिया गया है.


इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है.


डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टर्बो चार्जर के साथ आता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग से 6 घण्टे तक चलेगी.