Price Cut: डुअल कैमरा वाले Moto G5s स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती
मोटो G5s की कीमत में स्थायी कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है
नई दिल्लीः मोटोरोला अपना नया G सीरीज का स्मार्टफोन मोटो G6 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है और उससे पहले कंपनी ने इपने बजट स्मार्टफोन मोटो G5s की कीमत में स्थायी कटौती की है. अब ये स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है जिसे पिछले साल कंपनी ने 13,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसकी कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है.
इस कीमत में हुई कटौती के साथ ही अटकलें तेज हो गई हैं कि आने वाला मोटो G6 बजट स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत 15 हजार के आस-पास हो सकती है.
Moto G5s के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है. मोटो G5S प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर काम करता है.
इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 16 मोगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टर्बो चार्जर के साथ आता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग से 6 घण्टे तक चलेगी.