नई दिल्ली: लेनेवो अधिकृत मोटोरोला ने कहा है कि वो मोटो जी 6 सीरीज के फोन जिसमें मोटो जी 6 प्ले भी शामिल है. इन फोन्स को मई के महीने में लॉन्च नहीं किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में पहले ये कहा गया था कि मोटो जी 6 सीरीज को 21 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा जिससे वो लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6 को टक्कर दे सके. हालांकि मोटो ने इस बात से इंकार कर दिया है कि फोन को आज लॉन्च करेगा. कंपनी ने ये कहा कि फोन को भारत में जून के शुरूआत या मध्य में लॉन्च किया जा सकता है.
फोन के स्पेसिफिकेशन
मोटो के इन दोनों स्मार्टफोन्स को अप्रैल के महीने में ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है. तो वहीं अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो जी 6 में 5.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. ये फोन एक डुअल लेंस रियर कैमरा सेटअप है जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है तो वहीं 5 मेगापिक्सल के सेकेंड्री कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ.
मोटो जी 6
फोन को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें मोटो जी 6 में 3 जीबी और 4 जीबी के रैम उपलब्ध हैं. वहीं स्मार्टफोन मं 3000mAh की बैटरी दी गई जो यूजर को 32 घंटे तक बैटरी देगी. फोन के सामने फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गई है.
वहीं अगर हम मोटो जी 6 प्ले की बात करें तो फोन थोड़ा सस्ता है. फोन में क्वॉड कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैग्न 427 प्रोसेर दिया गया है. ये फोन भी आपको दो रैम वेरिएंट में आएगा. 2 जीबी रैम/16 जीबी और 3 जीबी रैम/32 जीबी. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.
मोटो जी 6 प्ले
मोटो जी 6 प्ले मं 5.7 इंच का HD+(1440 x 720 pixels) डिस्प्ले है. तो वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर पर काम करता है. वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी गई है.
दोनों स्मार्टफोन्स को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हैडफोन जैक दिया गया है. मोटो जी 6 में यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी भी दी गई तो वहीं फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ भी आता है.