नई दिल्ली: ज्यादातर मोबाइल कंपनियों ने 2018 में अपने हाई एंड स्मार्टफोन पर से पर्दा उठा दिया है. मगर मोटोरोला ने अभी भी अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन मोटो G6 का खुलासा नहीं किया है. अपने सेग्मेंट में मशहूर होने के चलते मोटो G6 को लेकर  स्मार्टफोन जानकार कई तरह के कयास लगा रहे हैं.


बता दें हाल ही में मोटो G6 की एक तस्वीर लीक हो गई है. इस तस्वीर को ध्यान में रखते हुए मोबाइल के जानकार कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. इंटरनेट पर आई खबरों की मानें तो इस बार इस डिवाइस के दो वेरिएंट्स  मोटो G6 और मोटो G6 प्ले से पर्दा उठ सकता है.


मोटो जी 6 प्ले का 5.7 डिस्प्ले और एचडी+ रेजोल्यूशन  के साथ आना इस सेग्मेंट खास होगा. ऐसी खबरें हैं कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 का 1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. कैमरे के लिहाज से मोटो G6 प्ले में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा रैपिड फोकस तकनीक का होगा. इस डिवाइस की बैटरी 4000 एमएएच की होने की संभावना है. ऐसी पूरी संभावना है मोटो G6 प्ले एंड्रॉइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.


वहीं इस मोटो G6 की बात करें तो इस डिवाइस की स्क्रीन भी 5.7 इंच की होगी जिसका रेजोल्यूशन एचडी+ के होने की संभावना है. प्रोसेसर की बात करें तो मोटो G6 में मोटो G6 प्ले से अलग स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर लगा होगा. इस प्रोसेसर को पावर करने के लिए 3 या 4 जीबी की रैम दी जा सकती है. यह डिवाइस 32 या 64 जीबी के वेरिएंट्स में आ सकता है.


इन दोनों डिवाइस में पिछले डिवाइस की मोटो G5 की ही तरह भी फिगंरप्रिंट स्केनर दिया जाएगा.