एक्सप्लोरर
Advertisement
आज भारत में लॉन्च होंगे Moto G6 और Moto G6 Play, यहां जनिए क्या होगी कीमत और खासियत
मोटोराला ने आज भारत में मोटो G6 और G6 प्ले लॉन्च करने वाला है. मोटो की G सीरीज भारत में अपने अफॉर्डेबल कीमत के लिए काफी पॉपुलर रही है
नई दिल्लीः मोटोराला ने आज भारत में मोटो G6 और G6 प्ले लॉन्च करने वाला है. मोटो की G सीरीज भारत में अपने अफॉर्डेबल कीमत के लिए काफी पॉपुलर रही है. मिडरेंज और बजट सेगमेंट वाले ये स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के डिस्प्ले के साथ आते हैं.
ऐसे देखें लाइव इवेंट
लेनोवो ओन्ड मोटोराला 4 जून यानी आज भारत में लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने इसके लिए दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया है जो सुबह 11.30 बजे से शुरु होंगे. इसके लिए कंपनी ने ट्विटर से साझेदारी की है और “Moto Showtime” के जरिए इसका लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर पर देखा जा सकेगा.
क्या हो सकती है कीमत?
टो G6 की कीमत $249 (16,500 रुपये) , मोटो G6 प्ले की कीमत $199 ( लगभग 13,000 रुपये) इंटरनेशनल बाजार में रखे गए हैं.
क्या हो सकता है Moto G6 और G6 Play में खास
मोटोरोला के मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो G6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 3D ग्लास रियर डिजाइन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है. इसके दो वेरिएंट 3GB/32GB, 4GB/64GB में आएगा. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी.
कैमरा की बात करें तो इसमें भी 12MP+5MP के डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं, वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है. पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है और ये भी 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलने वाला ये स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
मोटोG6 प्ले 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है जो टर्बोचार्ज सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी जैसे विकल्प दिए गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement