Moto G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत और तस्वीर आई सामने
अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो G6 प्ले, मोटो G6 और मोटो G6 प्लस की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आई है. इन स्मार्टफोन को मोटोरोला इस साल जून महीने में लॉन्च कर सकता है.
नई दिल्लीः मोटोरेला अपने मोटो G5 और G5 प्लस के सक्सेसर मोटो G6 सीरीज पर काम कर रहा है. इसके नई जेनरेशन के अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो G6 प्ले, मोटो G6 और मोटो G6 प्लस की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आई है. इन स्मार्टफोन को मोटोरोला इस साल जून महीने में लॉन्च कर सकता है.
क्या हो सकती है कीमत?
रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला G6 प्ले की कीमत 12,000 रुपये, मोटो G6 की कीमत 15,000 रुपये और मोटो G6 प्लस की कीमत 17,000 रुपये होगी.
लीक हुई नई तस्वीर और स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर एंड्री यतीम (@HeyAndri) ने मोटो के आने वाले स्मार्टफोन्स मोटो G6 सीरीज की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन साझा किया है. @HeyAndri के मुताबिक मोटो G6 प्ले इस नई सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.
मोटो G6 प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC और 4000mAh की बैटरी होगी. मोटो G6 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी होगी. मोटो G6 प्लस में 3250mAh बैटरी होगी.#motoG6 plus has Nexus 6's 3250mAh battery. Listing is LNV-G6P. G6Play SD430 4000mAh, G6 SD450 3000mAh. Rs12k, 15k, 17k.#motorola pic.twitter.com/gRWhExad6K
— Andri Yatim (@HeyAndri) February 14, 2018
मोटो G6 की तस्वीर जो सामने आई है उसकी बात करें तो इसमें रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. साथ ही ये ZUK-skinned 8.0 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड बेस़्ड हो सकता है. इसमें NFC चिपसेट भी दिया जा सकता है.
इसके पहले लीक हुई तस्वीर की मानें तो मोटो G6 सीरीज में 3D ग्लास बैक हो सकता है. मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच की HD स्क्रीन होगी इसके अलावा मोटो G6 में फुल HD डिस्प्ले होगा. मोटो G6 प्लस में 5.93 इंच की स्क्रीन हो सकती है. मोटो G6 प्लस में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया होगा.