नई दिल्लीः मोटोरेला अपने मोटो G5 और G5 प्लस के सक्सेसर मोटो G6 सीरीज पर काम कर रहा है. इसके नई जेनरेशन के अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो G6 प्ले, मोटो G6 और मोटो G6 प्लस की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आई है. इन स्मार्टफोन को मोटोरोला इस साल जून महीने में लॉन्च कर सकता है.
क्या हो सकती है कीमत?
रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला G6 प्ले की कीमत 12,000 रुपये, मोटो G6 की कीमत 15,000 रुपये और मोटो G6 प्लस की कीमत 17,000 रुपये होगी.
लीक हुई नई तस्वीर और स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर एंड्री यतीम (@HeyAndri) ने मोटो के आने वाले स्मार्टफोन्स मोटो G6 सीरीज की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन साझा किया है. @HeyAndri के मुताबिक मोटो G6 प्ले इस नई सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.
मोटो G6 प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC और 4000mAh की बैटरी होगी. मोटो G6 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी होगी. मोटो G6 प्लस में 3250mAh बैटरी होगी.
मोटो G6 की तस्वीर जो सामने आई है उसकी बात करें तो इसमें रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. साथ ही ये ZUK-skinned 8.0 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड बेस़्ड हो सकता है. इसमें NFC चिपसेट भी दिया जा सकता है.
इसके पहले लीक हुई तस्वीर की मानें तो मोटो G6 सीरीज में 3D ग्लास बैक हो सकता है. मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच की HD स्क्रीन होगी इसके अलावा मोटो G6 में फुल HD डिस्प्ले होगा. मोटो G6 प्लस में 5.93 इंच की स्क्रीन हो सकती है. मोटो G6 प्लस में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया होगा.