नई दिल्ली: मोटोरोला ने मोटो G7 सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स को ब्राजील के एक इवेंट में लॉन्च किया है. सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है जिसमें Moto G7, G7 प्लस, G7 प्ले और G7 पॉवर शामिल है. सभी डिवाइस में नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 एंड्रॉयड पाई पर काम करता है.


मोटो G7 की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 30,748 रुपये हो सकती है तो वहीं मोटो जी 7 प्लस 36,517, मोटो जी 7 प्ले 19,210 और जी7 पॉवर 26,902 रुपये.


G7 के स्पेक्स


मोटो जी7 में 6.24 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेसियो 19:9 का है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जो एड्रिनो 506 जीपीयू के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.


G7 प्लस के स्पेक्स


G7 प्लस में 6.24 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच है जो फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 509 जीपीयू के साथ आता है. फोन गूगल एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में डुअल कैमरा दिया गया है जो 16 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है.


मोटो G7 प्ले


ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन्स है. फोन में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो नॉर्मल नॉच के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 600 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. और फोन की बैटरी 3000mAh की है. डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.


मोटो G7 पॉवर


फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले है जो रेक्टैंगुलर नॉच के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज प्रोसेसर है. डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन की बैटरी 5000mAh की है. फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.