नई दिल्ली: हाल ही में मोटोरोला ने अपना स्मार्टफोन G8 Plus को भारत में लॉन्च किया था, जोकि अपने सबसे खास फीचर Max Vision डिस्प्ले की वजह से चर्चा में आया था. कंपनी ने इसे 13 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब आप इस फोन को कम दाम में खरीद सकते हैं.


सस्ता हुआ Moto G8 Plus


भारत में Moto G8 Plus को 13,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अब इस फ़ोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. यह ऑफर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है. लेकिन कंपनी की कंपनी की साइट पर अभी भी यह फोन अपनी ओरिजनल कीमत के साथ देखने को मिल रहा है.


Moto G8 Plus पर ऑफर्स


Flipkart पर इस फोन को खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर के साथ EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं जो ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 5 फीसदी तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है. जबकि Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 फीसदी तक का एक्स्ट्रा फायदा मिल रहा है.


Moto G8 Plus के फीचर्स


Moto G8 Plus में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ‘Max Vision’ डिस्प्ले मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है.


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  मिलता है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस दिया है. जबकि सेल्फी के इसमें 25 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है.


यह भी पढ़ें-


iPhone SE 2 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जल्द लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता आईफोन