Moto G8 Plus स्मार्टफोन आज से बिक्री के लिए तैयार, जानें क्या है खासियत और कितनी है कीमत
फोन में ऑटोफोकस के साथ 48एमपी सेंसर है, इसके साथ ही 16 एमपी सेंसर व 5 एमपी कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है.
मोटोरोला की मशहूर 'जी' सीरीज की आठवीं कड़ी 'मोटो जी8 प्लस' आज से बिक्री के लिए तैयार है. 'मोटो जी8 प्लस' स्टॉक एंड्रायड के साथ देश में 13,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, हैंडसेट एक क्वाड-पिक्सेल कैमरा सिस्टम के साथ आता है और चार गुना कम लाइट वाली तस्वीरों के लिए सेन्सिटिव है और किसी भी लाइट में वीडियो बना सकता है.
मोटो जी8 प्लस को भारत में सिंगल 4जीबी रैम + 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 13,999 रखी गई है. यह कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. मोटो जी8 प्लस 2,200 रुपए के जियो कैशबैक के साथ आज से फ्लिपकार्ट पर बिकना शुरु हो गया है. स्मार्टफोन के लिए क्लियरट्रिप वाउचर 3,000 रुपए, जूम कार वाउचर पर 2000 हजार रुपए की छूट मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई प्लान, एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है.
फोन में ऑटोफोकस के साथ 48 एमपी सेंसर है, इसके साथ ही 16 एमपी सेंसर और 5 एमपी कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है. मोटोरोला ने कहा, "कैमरा वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ, कम लाइट में चमकीला वीडियो कैप्टर करता है."
फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व स्टीरियो स्पीकर के साथ लैस है. कंपनी का दावा है कि फोन की 4,000 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलती है.