मोटोरोला ने खोला दिल्ली-NCR में मोटो हब, अब ऑनलाइन ही नहीं रिटेल स्टोर में मिलेंगे मोटो फोन्स
देश के रिटेल बाजार में शीर्ष स्मार्टफोन कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मोटोरोला ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में छह मोटो हब लॉन्च किए
![मोटोरोला ने खोला दिल्ली-NCR में मोटो हब, अब ऑनलाइन ही नहीं रिटेल स्टोर में मिलेंगे मोटो फोन्स Moto Hub Exclusive Offline Retail Stores Opened In Delhi Ncr Mumbai मोटोरोला ने खोला दिल्ली-NCR में मोटो हब, अब ऑनलाइन ही नहीं रिटेल स्टोर में मिलेंगे मोटो फोन्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/28202656/moto.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के रिटेल बाजार में शीर्ष स्मार्टफोन कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मोटोरोला ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में छह मोटो हब लॉन्च किए और साल के अंत तक और 50 हब खोलने की योजना बनाई है. मोटोरोला के ये हब नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस और लॉजिक्स मॉल, इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल और मुंबई के एक्सपीरिया मॉल, कोरम मॉल और विवियाना मॉल में खोले गए हैं.
मोटोरोला मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने बताया, "हमारा मानना है नए रिटेल चैनल 'मोटो हब' के लॉन्च के साथ हम ग्राहकों को मोटोरोला के पूरी पोर्टफोलियो तक पहुंच मुहैया कराएंगे."
मोटो हब स्टोर में ग्राहक ऩए मोटोरोला तकनीक का अनुभव हासिल कर सकेंगे. शुरुआती ऑफर के तहत खरीदारों को मोटोरोला E, C और Z सीरीज के साथ मुफ्त मोटोरोला एक्सेसरीज दिए जाएंगे. वहीं, मोटो Z2 प्ले के मोड्स पर 50 फीसदी की छूट और आसान ईएमआई विकल्प भी मिलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)