नई दिल्लीः मोटो M मोटोरोला का मेटल बॉ़डी स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया था. इस फोन को मंगलावर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपने मंगलवार को होने वाले इवेंट के मीडिया इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. इस इवेंट में कंपनी अपना नया डिवाइस मोटो M लॉन्च कर सकती है.


ये मोटोरोला का पहला पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है. चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,999 युआन ( लगभग 19,700 रुपये ) है. हालांकि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.


मोटो M में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है जिसका रिजॉल्शयून 1080x1920 पिक्सल है. इसमें 2.5D की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई की है.


मोटो M में 64 बिट का 2.2GHz मीडियाटेक हीलियो P15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी की रैम है. कंपनी इस स्मार्टफोन में 32 जीबी की स्टोरेज दे रही है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. मोटोरोला का ये स्मार्टफोन दो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है.


कैमरे के लिहाज इस मोटो M में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल एलइडी फ्लैश के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी 3050mAh की बैटरी दे रही है. इसके अलावा मोटो एम भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.


बाकी कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो एम वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस के साथ 4 जी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की किमत भारत में तकरीब 19,700 के आस-पास होगी.


आपको बता दें कि मोटोरोला की पैरेंट कंपनी चीन की मशहूर टेक कंपनी लेनोवो है.