नई दिल्ली: लेनेवो अधिकृत मोटो ने अपने लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन मोटो पी30 से पर्दा उठा दिया है. इस फोन की खास बात इसका iPhone जैसा लुक है जहां फोन का डिस्प्ले 18:7:9 का दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन कस्टम ZUI 4.0 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. इसके अलावा फोन निर्माता ने उन फोन्स का एलान कर दिया है जिन्हें इस साल लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई दिया जाएगा. इसमें साल 2017 और 2018 वाले मॉडल्स शामिल होंगे.
फोन की कीमत
चीन में इस फोन की कीमत 21,400 रुपये है जहां बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,400 रुपये है. फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है जहां फोन 15 सितंबर से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है तो वहीं फोन का डिस्प्ले 6.2 इंच के फुल एचडी+ 1080x2246 पिक्सल्स के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं डुअल टोन एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो डुअल साइडेड एआई ब्लर और एआर के साथ आता है. फोन की बैटरी 3000mAh की है. फोन में 4 जी एलटीई, डुअल बैंड वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ v5.0LE, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन का जैक दिया गया है.
इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड पाई
Moto Z3, Moto Z3 Play, Moto Z2 Force Edition, Moto Z2 Play, Moto X4, Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus.