Moto Tab G62 Launch: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारत में अपने नए Moto Tab G62 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस टैब को 17 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Moto Tab G62 की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है. Moto Tab G62 को एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, इस टैब में 10.6 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. साथ ही टैब में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और 7,700mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है. आइए इस टैब के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Moto Tab G62 के स्पेसिफिकेशन



  • कंपनी के मुताबिक, Moto Tab G62 में 10.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आती है.

  • Moto Tab G62 में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और क्वॉड स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है.

  • Moto Tab G62 को डुअल टोन फिनिश और मेटल बिल्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

  • Moto Tab G62 में डोल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिए जा सकता है.

  • Moto Tab G62 को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जा सकता है, इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए स्पेशल रीडिंग मोड और TUV सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है. 

  • Moto Tab G62 में 7,700mAh की बैटरी और 20W की फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है.

  • इस टैब को दो वेरियंट Wi-Fi और LTE के साथ लॉन्च किया जा रहा है.

  • Moto Tab G62 को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि मोटो के टैब की स्टोरेज और कीमत के बारे में अब तक कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 


Moto G62 स्मार्टफोन भी होगा लॉन्च


मोटोरोला 11 अगस्त 2022 को भारत में Moto G62 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा रही है. साथ ही फोन में  50 mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा मोटोरोला के इस फोन में 16 mp का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.


iPhone 14 से जुड़ी अब तक की सभी जानकारियां, यहां जानें iPhone 14 की कीमत