6GB RAM के साथ Moto X4 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत ₹24,999
मोटो X4 का नया अपग्रेटेड वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ. 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मोटो X4 की कीमत भारत में 24,999 रुपये होगी.
![6GB RAM के साथ Moto X4 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत ₹24,999 Moto X4 6GB RAM variant launched in India at Rs 24,999 6GB RAM के साथ Moto X4 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत ₹24,999](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/29173431/moto.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप मोटो X4 का नया अपग्रेटेड वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मोटो X4 की कीमत भारत में 24,999 रुपये होगी. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरु होगी.
मोटो X4 के साथ कंपनी लॉन्च ऑफर भी दे रही है. अगर यूजर ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके ये स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उन्हें 1500 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन मोटो X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 424 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो हेवी गेम्स और एप्स को बिना किसी रुकावट के चला सकता है. साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है. ये नया वेरिएंट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर चलता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 12+8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटो X4 में तेजी से फोन को चार्ज करने वाली तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)