नई दिल्लीः मोटोरोला ने भारत में मोटो X4 लॉन्च कर दिया है. ये मोटोरोला की X सीरीज का नया स्मार्टफोन है जो बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लुसिवली उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट होगा.इसके दो वैरिएंट 3जीबी रैम/ 32 जीबी और 4 जीबी रैम/ 64जीबी लॉन्च किए गए हैं.



कीमत
मोटो X4 की कीमत भारत में 20,999 रुपये से शुरु होगी. इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये होगी. ये सुपर ब्लैक और स्टरलिंग ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. 13 नवंबर, सोमवार रात 11.59 बजे से ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा.


मोटो X4 खरीदने पर अगर आप एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे खरीदते हैं तो आपको X4 रुपये की छूट मिलेगी. अगर ये मोटो फोन को एक्सचेंज किया जाता है तो 3000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा 10% क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड यूजर्स को मिलेगा.



स्पेसिफिकेशन


डुअल सिम वाला मोटो X4 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर चलता है. इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन है जिसकी 1080x1920 पिक्सल है. इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला गलास प्रोटेक्शन दिया गया है. मोटो x4 में 2.2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला स्मार्टफोन है जो नए स्नैपड्रैगन 630 चिप प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है.


कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटएप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस दिया गया है. फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है. जो ब्यूफिकेशन मोड के साथ आता है.


मोटो X4 के 32 जीबी और 64 जीबी मॉडल की मैमोरी 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जपीएस, एफएम रेडियो, जीपीएस, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी लिमिट दी गई है.