मोटो X4 स्मार्टफोन का नया वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 6GB रैम
कंपनी की ओर से पहले इस स्मार्टफोन के 3GB और 4GB रैम वाले वैरिएंट लॉन्च किए गए थे.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर लेनोवो जल्द ही मोटो X4 स्मार्टफोन का नया वैरिएंट पेश करने वाला है. मोटो इंडिया की ओर से ट्वीट के जरिए मोटो X4 के नए वैरिएंट के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही बताया है कि X4 का नया वैरिएंट 1 फरवरी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोटो X4 के नए वैरिएंट में 6GB रैम हो सकती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो पर चलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बाकी खूबियां पहले के जैसी ही होंगी. स्मार्टफोन के नए वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
Gear up to get smarter with the all new #MotoX4, that’s powered by the newest and sweetest version of Android yet! Arriving on @Flipkart on 1st February. pic.twitter.com/Uj78lztbGD
— Motorola India (@motorolaindia) January 24, 2018
मोटो X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनेसिटी 424 पीपीआई है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि हेवी गेम्स और एप्स को बिना किसी रुकावट के चला सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 12+8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटो X4 में तेजी से फोन को चार्ज करने वाली तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 1 दिन का बैकअप दे सकती है.
कंपनी की ओर से पहले इस स्मार्टफोन के 3GB और 4GB रैम वाले वैरिएंट लॉन्च किए गए थे. 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है जबकि 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.