Leaked: लॉन्च से पहले मोस्ट अवेटेड Moto X4 की कीमत आई सामने!
मोटोरोला का आने वाला स्मार्टफोन मोटो X4 X-सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा. औपचारिक लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है.
नई दिल्लीः मोटोरोला का आने वाला स्मार्टफोन मोटो X4 X-सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा. औपचारिक लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है. इस स्मार्टफोन को लेकर खबर थी कि ये कंपनी के हालिया लॉन्च हुए स्मार्टफोन मोटो Z2 फोर्स के साथ ही आ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मशहूर टिपस्टर रोनाल्ड क्वानंट ने मोटो X4 की कीमत को लेकर खुलासा किया है. इसकी कीमत यूरोपीय बाजार में 350 यूरो (लगभग 26,500 रुपये) होगी. ये कीमत स्मार्टफोन के 32 जीबी वैरिएंट की होगी. यानी वैरिएंट के मुताबित इसकी कीमत बदलेगी.
इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. GFXBench लिस्टिंग की मानें तो इसमें 5 इँच की स्क्रीन होगी जो 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. खबर है कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 3 जीबी की रैम हो सकती है साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट भी आ सकता है जो 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी के साथ आएगा.
इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा हो सकता है. इससे पहले खबर थी कि मोटो X4 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर काम करेगा. मोटोरोला 25 जुलाई को एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो X4 लॉन्च कर सकती है.