Spotted: Moto X4 में होगी 3GB RAM और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट
मोटो X4 को GFXBench पर स्पॉट किया गया है. GFXBench पर इसे मॉडल नंबर XT1789 के साथ लिस्ट किया है. इस लिस्टिंग में मोटो X4 को लेकर कई जानकारी सामने आई है.
नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो X4 को लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है. इन स्मार्टफोन GFXBench पर स्पॉट किया गया है. GFXBench पर इसे मॉडल नंबर XT1789 के साथ लिस्ट किया है. इस लिस्टिंग में मोटो X4 को लेकर कई जानकारी सामने आई है.
लिस्टिंग की मानें तो इसमें 5 इँच की स्क्रीन होगी जो 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. खबर है कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 3 जीबी की रैम हो सकती है साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट भी आ सकता है जो 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी के साथ आएगा. GFXBench की लिस्टिंग की मानें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा हो सकता है. इससे पहले खबर थी कि मोटो X4 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर काम करेगा. मोटोरोला 25 जुलाई को एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो X4 लॉन्च कर सकती है.