नई दिल्लीः लंबे समय से चर्चा में छाया मोटोरोला का मोटो X4 बर्लिन में चल रहे टेक फेस्टिवल IFA 2017 में लॉन्च हुआ. खास बात ये है कि मोटो X सीरिज का पिछला फोन 2015 में लॉन्च हुआ था. मोटो X4 एमेजन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. मोटो एक्स4 इसी महीने से यूरोप में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की कीमत 399 यूरो( 25,500 रुपए) रखी गई है.


ये फोन सूपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर ऑपशन में उपलब्ध है. मोटो X4 एंड्रायड 7.1 नॉगट पर चलता है.ये फोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ उपलब्ध है. इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले (1080x1920 pixels) है. इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है.मोटो X4 में 2.2GHZ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टाकोर प्रोसेसर चिप दिया गया है इसके साथ ही 3 जीबी का रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी की स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है.

मोटो X4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से एक लेंस 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो फ्लैश के साथ आता है.


मोटो X4 को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है जिसके तहत आप महज 15 मिनट चार्ज करके इस डिवाइस को 6 घंटे इस्तेमाल कर सकेंगे.