नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड मोटोरोला ने अपना नया फ्लैगशिप मोटो Z2 फोर्स लॉन्च कर दिया. ये कंपनी के मोटो Z फोर्स का अपग्रेडेड वर्जन है. ये स्मार्टफोन शैटरशिल्ड डिस्प्ले के साथ आता है कंपनी गारंटी देती है कि इसकी स्क्रीन टूटेगी नहीं. इसके अलावा इसकी खासियत है कि ये डुअल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ आता है. मोटो Z2 फोर्स के आलावा कंपनी ने नए मोटो मोड मोटो 360 को भी उतारा है.


कीमत
ये स्मार्टफोन 10 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत $799 डॉलर (लगभग 51,500 रुपये) रखी गई है. ये गोल्ड, लूनर ग्रे और सुपर ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. भारत में ये कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.


मोटो Z2 फोर्स के स्पेसिफिकेशन
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. मोटो Z2 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आता है. साथ ही इसके दो रैम वैरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी के साथ आएंगे.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस वाला रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें से एक कलर और रोशनी को कैप्चर करता है वहीं दूसरा लेंस मोनेक्रोम के लिए है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


इसकी इंटरनल मैमोरी 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाईफाई. ब्लूटूथ, एमएफसी, जीपीएस औऱ टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 2730mAh की बैटरी दी गई है.