एक्सप्लोरर
Advertisement
मोटो Z2 प्ले में होगा शानदार कैमरा और 4GB RAM, जानें क्या-क्या होगीं खूबियां
नई दिल्लीः मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन मोटो Z2 प्ले को जल्द लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को लेकर टेक की दुनिया में खासी चर्चा है. मोटो Z2 प्ले कंपनी के बेहद सफल स्मार्टफोन मोटो Z प्ले का अपग्रेडेड वैरिएंट होगा. मोटो z2 प्ले को लेकर एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक नए मोटो Z2 प्ले में 4 जीबी रैम होगी.
Venturebeat की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला मोटो z2 प्ले 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा साथ ही पुराने मोटो Z के मुकाबले ये बेहद पतला होगा. इस फ्लैगशिप में 3000mAh की बैटरी होगी वहीं इससे पहले मोटो Z प्ले में 3510mAh की बैटरी दी गई थी.
इसके अलावा मोटो Z2 प्ले में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल होगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट होने की खबर है. नए मोटो Z2 प्ले में 4 जीबी रैम और 63 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी वहीं इसके पुराने वैरिएंट मोटो Z प्ले में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई थी.
इसके कैमरे के लेकर खबर है कि इसमें 5 मोगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और f/2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस वाला का रियर कैमरा हो सकता है. ये बेहतरीन कैमरा लेंस सैमसंग ने गैलेक्सी s7 डिवाइस में इस्तेमाल किया था.
मोटो Z2 प्ले लुनर ग्रे, गोल्ड कलर वैरिएंट में आ सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion