It's Official: भारत में 8 जून से शुरु होगा मोटो z2 Play का प्री-ऑर्डर
नई दिल्लीः मोटो z2 प्ले को पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया था. और अब लेनोवो ने इस स्मार्टफोन के भारत में प्री ऑर्डर को लेकर ऐलान किया है. 8 जून यानी गुरुवार से इस स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर किए जा सकेंगे.
We see today’s smartphones & raise you a #smarterphone.#MotoZ2Play #ComingSoon Know more about pre-booking offers: https://t.co/Jzch7gqsKv pic.twitter.com/RRXd6EBKmZ
— Moto India (@Moto_IND) June 3, 2017
हालांकि भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा कंपनी ने इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. मोटो इंडिया ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि, 'भारी-भरकम स्मार्टफोन को गुडबाय कहने का वक्त आ गया है, अब रिडिफाइंड स्लीकनेस को हाय कहें #MotoZ2Play' इसके साथ ही कंपनी ने प्री बुकिंग ऑर्डर लिंक भी शेयर किया है.
स्पेसिफिकेशन अमेरिका में इसे 499 डॉलर (लगभग 32,200 रुपये) कीमत के साथ उतारा गया है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो Z2 प्ले में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 3 दिया गया है. इसे कंपनी ने 32 जीबी और 64 जीबी दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. जिसे बढ़ाकर 2TB किया जा सकेगा.
एंड्रॉयड नॉगट 7.1 नॉगट ओएस पर चलने वाला ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ आता है. इसे कंपनी ने 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट में उतारा है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है.