Moto Sale: Moto G5s, Moto G5 सहित कई स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर
Amazon Motorola sale: मोटोरोला भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तोहफा लेकर आया है. कंपनी की सबसे सक्सेसफुल G सीरीज के स्मार्टफोन्सपर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
नई दिल्लीः मोटोरोला भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तोहफा लेकर आया है. कंपनी की सबसे सक्सेसफुल G सीरीज के स्मार्टफोन्सपर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोटोरोला पहले मोबाइल फोन की 45वीं सालगिरह पर ये ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत मोटो G5s, मोटो G5, मोटो G5s प्लस और मोटो Z पर ऑफर दिए जा रहे हैं. ये ऑफर 11 अप्रैल तक की गई खरीद पर मिलेगा.
इसके साथ ही एमेजन यूजर्स को एक्सिस बैंक, यस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक , इंडसइंड बैंक, कोटेक महिंद्रा, SBI और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कस्टमर्स को EMI ऑफर दिए जाएंगे.
मोटो G5 को 8,384 रुपये में खरीदें
इस लिमिटेड पीरियड सेल में मोटो G5 की कीमत 11,999 रुपये से घटाकर 8,384 रखी गई है. मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी रैम वैरिएंट में आता है. इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
मोटो G5 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 2800mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो G5s को 9,999 रुपये में खरीदें
मोटो G5s के 4 जीबी रैम वेरिएंट को महज 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जिसकी बाजार में कीमत 14,999 रुपये है. स्मार्टफोन को खरीदकर 5000 रुपये की छूट पाया जा सकता है.
मोटो G5S प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर काम करता है. इसमें 16 मोगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो G5s प्लस को 14,499 रुपये में खरीदें
मोटो G5 प्लस को 2500 रुपये सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
मोटो G5S प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. 4GBRAM+64GB स्टोरेज दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.मोटो G5 प्लस को 9,999 रुपये में खरीदें
मोटो G5 प्लस को इस लिमिटेड सेल में 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है.
खासियत की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की FHD स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वालकॉम 625 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. इसे पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. 12 मेगापिक्सल का डुएल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है.