स्मार्टफोन कंपनी Motorola जल्द ही मार्केट में एक और बजट स्मार्टफोल लेकर आ रही है. एंट्री लेवल E सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले इस फोन का नाम Moto E30 हो सकता है. फोन को कई जगह स्पॉट किया जा चुका है. इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी लीक हो गई हैं. आइए जानते हैं फोन में कंपनी क्या कुछ खास लेकर आने वाली है.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक Moto E30 स्मार्टफोन में 2GB रैम दी जा सकती है. साथ ही इसमें Unisoc चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आपको 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. माना जा रहा है कि ये फोन Android 11 Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Moto E30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपये से कम की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
इनसे होगा मुकाबला
Motorola के Moto E30 स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi और Realme के एंट्री लेवल स्मार्टफोन से होगा. ये फोन उन लोगों के लिए खास होगा जो कि फीचर फोन से स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं. वहीं भारत में ऐसे यूजर्स के लिए JioPhone Next भी लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी दिवाली के मौके पर इसे मार्केट में पेश करने जा रही है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy Wide 5 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस