Moto दिवाली ऑफरः मोटो के स्मार्टफोन पर मिल रहा है 4500 रुपये का डिस्काउंट और 100GB फ्री जियो डेटा
मोटोरोला ने भारत में अपने स्मार्टफोन पर फेस्टिवल ऑफर का ऐलान किया है. ये ऑफर 14 से 21 अक्टूबर के बीच रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन खरीदने पर आपको मिलेगा.
नई दिल्लीः मोटोरोला ने भारत में अपने स्मार्टफोन पर फेस्टिवल ऑफर का ऐलान किया है. ये ऑफर 14 से 21 अक्टूबर के बीच रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन खरीदने पर आपको मिलेगा. मोटोरोला ने ट्वीट करके इस ऑफर की जानकारी दी है.
ऑफर में मोटो E4, मोटो M, मोटो Z2 Play और मोटो G5 पर अधिकतम 4500 रुपये तका डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोटो के इन स्मार्टफोन के साथ जियो नेटवर्क पर 100 जीबी 4जी डेटा भी यूजर्स को मिलेगा. ये ऑफर आप मोटोरोला के ऑफलाइन स्टोर से स्मार्टफोन खरीद कर पा सकते हैं.
इस ऑफर के बाद मोटो E4 8,199 रुपये में , मोटो M 12,999 रुपये में, मोटो G5 10,999 रुपये में और मोटो Z2 प्ले 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन पर जियो ऑफर के साथ ही ईएमआई का भी ऑप्शन है.
मोटो E4- स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3GHz कोरटेक्स-A53 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट दी गई है.मोटो E4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर चलता है. जिसमें 2800mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो G5- स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा जो होम बटन में इंटिग्रेटेड होगा. डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है और ये 2/3 जीबी रैम वैरिएंट में आता है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसे G5 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी दी गई है.
मोटो M- मोटो M में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है जिसका रिजॉल्शयून 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 2.5D की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई की है. कैमरे के लिहाज इस मोटो M में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल एलइडी फ्लैश के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. मोटो M में 64 बिट का 2.2GHz मीडियाटेक हीलियो P15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
मोटो Z2 प्ले- स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो Z2 प्ले में 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसे कंपनी ने 32 जीबी और 64 जीबी दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. जिसे बढ़ाकर 2TB किया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम दो वैरिएंट हैं वहीं मैमोरी के लिहाज से भी इसके दो वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी के साथ आएंगे.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है.