स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने हाल ही में अपने Edge 20 और Edge 20 Fusion स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था. वहीं अब कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी ने ये भी बताया है कि ये स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचे जाएंगे. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनके फीचर्स के बारे में. 


इतनी हो सकती है कीमत
Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को भारत में  40,000 से 50,000 रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये कीमत सामने आई है. 


Motorola Edge 20 के स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 


पावर और कनेक्टिविटी
Motorola Edge 20 में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


OnePlus 8T से होगा मुकाबला
Motorola Edge 20 का भारत में OnePlus 8T 5G से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.55 इंच 120 Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर से लैस है. ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. OnePlus 8T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसका सेकेंड्री कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस होगा. OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन की कीमत 41,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन पांच कैमरों के साथ हुआ लॉन्च, आसानी से होगा बजट में फिट


Vivo Y53s Launch: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें कीमत