मोटोरोला Edge और मोटोरोला Edge+ को किया गया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
मोटोरोला ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं जो एड्ज और एड्ज+ हैं. दोनों को फिलहाल इटली में लॉन्च किया गया है तो वहीं भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. फोन की खास बात इसका कैमरा और डिजाइन है.
नई दिल्ली: मोटोरोला एक बार फिर अपने फ्लैगशिप गेम प्रीमियम एड्ज सीरीज के साथ वापस आ चुका है. लेनेवो अधिकृत कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सीरीज में दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिसमें मोटोरोला एड्ज और मोटोरोला एड्ज+ शामिल है. दोनों फोन में 5जी और कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिए गए हैं.
स्पेक्स और कीमत
मोटोरोला एड्ज की शुरूआती कीमत तकरीबन 57,800 रूपये होगी. कंपनी ने कहा है कि वो जल्द ही और भी देशों में ये फोन लॉन्च करेगी. वहीं अगर मोटोरोला एड्ज+ की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत तकरीबन 76,000 रुपये हो सकती है. फोन के इस मॉडल को जल्द ही भारत और अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसे सिर्फ इटली में ही लॉन्च किया गया है.
एड्ज में 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है तो जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले में पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन भी दिया गया है. फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 765 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी के रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18वॉट के टर्बो चार्जिंग के साथ आती है.
एड्ज+ की अगर बात करें तो फोन में 6.67 इंच का HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है तो जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले में पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन भी दिया गया है. फोन में 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 12जीबी के रैम और 256 जीबी के नॉन एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरे के मामले में फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. कैमरे में 3X ऑप्टिल जूम भी दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्ल का है.
फोन में 15वॉट का वायरलेस चार्जिंग है जो 5वॉट के रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. फोन की बैटरी 5000mAh की है जो 18W के फास्ट चार्जिंग से लैस है. फोन 5 जी सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.