Motorola ने 'G' सीरीज का आठवां वर्जन किया लॉन्च, जानें 'Moto G8+' क्यों है खास और क्या है कीमत
फोन में ऑटोफोकस के साथ 48एमपी सेंसर है, इसके साथ ही 16 एमपी सेंसर व 5 एमपी कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है.
![Motorola ने 'G' सीरीज का आठवां वर्जन किया लॉन्च, जानें 'Moto G8+' क्यों है खास और क्या है कीमत Motorola launches eighth version of 'G' series, know why 'Moto G8 +' is special and what is the price Motorola ने 'G' सीरीज का आठवां वर्जन किया लॉन्च, जानें 'Moto G8+' क्यों है खास और क्या है कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/26091213/DISHA-PATANI-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लेनोवो की सब-ब्रांड कंपनी मोटोरोला ने अपने 'मोटा जी' सीरीज का 8वां वर्जन लॉन्च कर दिया है. मोटी जी का आठवां वर्जन 'जी8 प्लस' स्टॉक एंड्रायड के साथ देश में 13,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, हैंडसेट एक क्वाड-पिक्सेल कैमरा सिस्टम के साथ आता है और चार गुना कम प्रकाश वाली तस्वीरों के प्रति संवेदनशील है और किसी भी प्रकाश में वीडियो बना सकता है.
फोन में ऑटोफोकस के साथ 48एमपी सेंसर है, इसके साथ ही 16 एमपी सेंसर व 5 एमपी कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है.
मोटोरोला ने कहा, "कैमरा वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ, कम लाइट में चमकीला वीडियो कैप्टर करता है."
फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व स्टीरियो स्पीकर के साथ लैस है. कंपनी का दावा है कि फोन की 4,000 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलती है.
यहां पढ़ें
Google ने किया नया Quantum प्रोसेसर खोजने का दावा, अब बदल जाएगी कंप्यूटिंग
BSNL 4जी सर्विस के लिए मोबाइल टावर लगाएगी, 12-15 महीनों में पूरा होगा काम
4जी डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, अपलोड में आइडिया सबसे आगे, जियो ने इस मामले में मारी बाजी
WhatsApp के एंड्रॉयड यूजर्स को जिस अहम फीचर का था बेसब्री से इंतजार, अब आ चुका है
Explained: क्या कुछ मिल रहा है Reliance Jio के तीन नए प्लान्स में, जानिए सबकुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)