मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G Stylus और Moto G Power को लॉन्च कर दिया है. हाल ही में इसको लेकर कुछ लीक भी सामने आए थे. Moto G Power में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. दोनों ही फोन का रिजॉल्यूशन और आकार एक जैसा है.
क्या है Moto G Power में खास
Moto G Power फोन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2300 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Moto G Power की कीमत 249.99 डॉलर (लगभग 18,000 रुपये) तय की गई है.
कैमरे की बात करें तो Moto G Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP, वाइड एंगल कैमरा 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP का है. फोन की बैटरी 5000 एमएएच की है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ मौजूद है. साथ ही फोन में 10 वॉट रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं फोन का वजन 199 ग्राम है. फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है.
Moto G Stylus में खास
Moto G Stylus भी एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है और इसमें भी 6.4-इंच फुल एचडी+ (1080 x 2300 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है. इसमें 4जीबी रैम और 128 स्टोरेज स्टोरेज है. इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Moto G Stylus में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP, एक्शन कैमरा 16MP और मैक्रोकैमरा 2MP का है. इसके अलावा इसमें लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल भी दिया गया है. फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है. साथ ही फोन में 10 वॉट रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ मौजूद है. Moto G Stylus की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 21,500 रुपये) है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही फोन अमेरिका और कनाडा में भी लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Poll of Exit Polls में जानिए- दिल्ली में हैट्रिक लगाएगी AAP या खत्म होगा बीजेपी का वनवास?
ABP Exit Poll: 11 फरवरी को दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? पढ़ें एबीपी एग्जिट पोल के नतीजे