Moto G8 Power Lite ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में हुआ लॉन्च, Redmi 8 को मिलेगी चुनौती
बजट सेगमेंट में मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite पेश किया है, यह फोन नए डिजाइन के साथ कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है.
नई दिल्ली: मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को लांच कर दिया है, जबकि पिछले महीने ही कंपनी ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गये हैं.आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में....
कीमत
Moto G8 Power Lite को 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज में उतारा गया है. यानी इस फोन में सिर्फ एक ही वेरिएंट आपको मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है. यह फोन आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगाइस नए फोन की बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G8 Power Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 16 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर
परफॉरमेंस के लिए नए Moto G8 Power Lite में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं.
डिस्प्ले
Moto G8 Power Lite में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन का डिजाइन थोड़ा नया है. और इसमें अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है.
Redmi 8 से होगा मुकाबला
नए Moto G8 Power Lite का मुकाबला Redmi 8 से होगा, इस फोन में 6.2 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर लगा है और पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया है जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi 8 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,299रुपये है.
यह भी पढ़ें