(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
25 जुलाई मोटोरोला कर रहा है इवेंट, लॉन्च हो सकता है Moto Z2 या Moto X4
नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड कंपनी मोटोरोला 25 जुलाई को एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो Z2 या मोटो X4 लॉन्च कर सकती है. ये इवेंट कंपनी न्यूयॉर्क में करेगी. वहीं दूसरी ओर भारत में मोटो E4 प्लस 12 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. मोटो X4 और मोटो Z2 को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. मोटो Z2 कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए मोटो z का सक्सेसर वर्जन होगा.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो X4 में 5.2 इंच की स्क्रीन होगी वहीं मोटो Z2 में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी. ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगट पर चलेंगे. मोटो Z2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 हो सकता है. वहीं खबर है कि मोटो X4 क्वालकॉम की चिप स्नैपड्रैगन 630 हो सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन की 4 जीबी रैम के साथ आने की खबर है.
मोटो X4 में डुअल कैमरा सेटअप होगा. एक लेंस 12 मेगापिक्सल के साथ तो दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. मोटो Z2 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा जा सकता है.
12 जुलाई को लॉन्च होगा मोटो E4 प्लस भारत में मोटो E4 प्लस 12 जुलाई को लॉन्च होगा. E4 प्लस को हाल ही में $179 (लगभग 11,600 रुपये) कीमत के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला ये स्मार्टफोन 2 जीबी रैम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.