(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोटोरोला का दावा- नया स्मार्टफोन बदल देगा फोन इस्तेमाल करने का तरीका
मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी वह जल्द ही मोटो Z3 प्ले लॉन्च करने वाला है. ऐसा हो सकता है कि मोटोरोला Z3 प्ले के साथ अपना सबसे चर्चित फोन मोटोरोला One Power भी लॉन्च करे.
मोबाइल मेकर मोटोरोला ने 2 अगस्त को अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. मोटोरोला ने स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा है कि इस स्मार्टफोन के जरिए लोगों के फोन इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. मोटोरोला की ओर से लॉन्च इवेंट का एक वीडियो भी जारी किया गया है.
मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी वह जल्द ही मोटो Z3 प्ले लॉन्च करने वाला है. ऐसा हो सकता है कि मोटोरोला Z3 प्ले के साथ अपना सबसे चर्चित फोन मोटोरोला One Power भी लॉन्च करे. पिछले कई महीनों से ही मोटोरोला One Power के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.
इससे पहले लीक हुई जानकारी में दावा किया गया था कि मोटोरोला One Power में बजट रेंज का सबसे शानदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोपेसर मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है. साथ ही स्मार्टफोन में 3,780mAh की दमदार बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 मिलेगा.
कैमरा फ्रंट के बारे में स्मार्टफोन को लेकर सामने आई जानकारियों के मुताबिक इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन में यूएसबी टाइप C और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात भी सामने आई है.
वहीं बात अगर मोटो Z3 की करें तो इसमें पहले की तरह मोटो मोड्स का सपोर्ट मिल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि Z3 में पहले से ज्यादा एडवांस मोटो मोड्स दिए जाएं. इस बात की संभावना है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का सबसे लेटेस्ट 845 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाए.