नई दिल्ली: मोटोरोला आज अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 भारत में लॉन्च कर सकती है. पिछले दिनों कंपनी ने इस फोन का टीजर लॉन्च किया था, जिसका बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये फोन भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फोन 12 बजे फ्लिपकार्ट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा.


टीजर हुआ था लॉन्च
मोटोरोला इंडिया द्वारा ट्विटर पर एक टीजर जारी किया गया, जिसका लिंक कंपनी ने फ्लिपकार्ट टीजर पेज पर भी शेयर किया. इस लिंक में बताया गया कि अगले हफ्ते एक नया फोन लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि मोटो G9 के साथ मोटो G9 प्लस और मोटो G9 प्ले भी लॉन्च किए जाएंगे या नहीं. माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मिड रेंज में लॉन्च करेगी.


Moto G9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Moto G9 की खूबियों की बात करें तो जैसा टीजर में बताया गया है कि इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. दावा है इस फोन के जरिए आप कम रौशनी में बढ़िया फोटो ले सकेंगे. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की बात सामने आई है. मोटो जी9 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच हो सकती है. साथ ही इसमें पतले बेजल दिए जा सकते हैं.


Poco M2 प्रो से होगी टक्कर
मोटो G9 की टक्कर पोको M2 प्रो से मानी जा रही है. स्मार्टफोन में 6..67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. पोको M2 प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.


ये भी पढ़ें


मोटो G9 प्लस स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Poco M2 Pro को देगा चुनौती

xiaomi का Redmi 9 इंडिया में 27 अगस्त को होगा लॉन्च, ये हैं फीचर्स, इस फोन को मिलेगी चुनौती