1 जून को लॉन्च होगा मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Moto Z Play
नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला कनाडा ने नए मोटो स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर जानकारी दी है. 1 जून को मोटो-ब्रांड का नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि मोटोरोला 1 जून को मोटो Z2 प्ले लॉन्च कर सकते हैं.
मोटो Z प्ले के इस स्कसेसर स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. ये मोटोरोला की प्रीमियम Z सीरीज का स्मार्टफोन है.
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला मोटो z2 प्ले 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा साथ ही पुराने मोटो Z के मुकाबले ये बेहद पतला होगा. इस फ्लैगशिप में 3000mAh की बैटरी होगी वहीं इससे पहले मोटो Z प्ले में 3510mAh की बैटरी दी गई थी.
इसके अलावा मोटो Z2 प्ले में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल होगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट होने की खबर है. नए मोटो Z2 प्ले में 4 जीबी रैम और 63 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी वहीं इसके पुराने वैरिएंट मोटो Z प्ले में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई थी.
इसके कैमरे के लेकर खबर है कि इसमें 5 मोगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और f/2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस वाला का रियर कैमरा हो सकता है. ये बेहतरीन कैमरा लेंस सैमसंग ने गैलेक्सी s7 डिवाइस में इस्तेमाल किया था.
मोटो Z2 प्ले लुनर ग्रे, गोल्ड कलर वैरिएंट में आ सकता है.