5000 mAh की बैटरी के साथ नया Motorola One Fusion हुआ लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला
Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन One Fusion को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत इसकी बड़ी बैटरी और कैमरा माना जा रही है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन One Fusion को लैटिन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत इसकी बड़ी बैटरी मानी जा रही है. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप भी दिया गया है. आइये जानते हैं इस फोन फीचर्स और कीमत के बारे में.
Motorola ने नए स्मार्टफोन One Fusion को एमरल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है. इस फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत CLP 199,990 (करीब 18,659 रुपये) रखी है. इससे पहले कंपनी One Fusion plus को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है. अब भारत में यह फोन कब तक आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वैसे भारत में बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन का मार्किट काफी बड़ा भी है.
Motorola One Fusion में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE नेटवर्क और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलते हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Motorola One Fusion की कनेक्टिविटी और बैटरी
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE नेटवर्क, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है।
इस फोन से होगा मुकाबला
अगर Motorola One Fusion भारत में आता है तो इसका मुकाबला POCO X2 से होगा.इसके बेस वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है, हांलाकि यह 15 हजार रुपये की कीमत से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें कमाल के फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत में इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.
यह भी पढ़ें