Motorola Revou2 Smart TV Series : मोटोरोला (Motorola) ने अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज में एक कड़ी और जोड़ते हुए अपने नए Revou2 smart TV को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने अलग-अलग स्क्रीन साइज और रिजॉल्यूशन वाली टीवी को पेश किया गया है, जिसमें 32 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी में एचडी स्क्रीन (HD screen) मिल रही है और फुलएचडी (FHD) स्क्रीन में 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल आते हैं. वहीं इसके अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) मॉडल में 43 इंच की स्क्रीन मिलती है. कंपनी ने इस टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी है. पढ़ें हमारी ये पूरी खबर और जानें Moto Revou2 smart TV सीरीज के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.....


Moto Revou2 Smart TV Series के स्पेसिफिकेशन 


इस टीवी सीरीज में चार मॉडल उपलब्ध हैं. जिनमे एचडी (HD), फुलएचडी (Full HD) से लेकर अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) स्क्रीन वाले मॉडल शामिल हैं. सीरीज के एचडी (HD) और फुल एचडी (Full HD) मॉडल में डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) सपोर्ट का फीचर मिल रहा है, वहीं अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) मॉडल के साथ डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी, MEMC और ऑटो लो-लेटेंसी मोड (ALLM) फीचर्स को सपोर्ट करने वाले boAt के साउंड मिल रहे हैं. सीरीज के साथ एंड्रॉयड टीबी 11 वाला क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी सीरीज में ब्लूटूथ, दो यूएसबी पोर्ट और इथरनेट पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई की सुविधा मिलती है. अब बात स्टोरेज की करें तो Moto Revou2 smart TV सीरीज में 2 जीबी तक रैम (RAM) और 8 जीबी तक की स्टोरेज मिल रही है. 


Moto Revou2 Smart TV Series की कीमत


Moto Revou2 smart TV के 32 इंच एचडी (HD) वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए, 40 इंच व 43 इंच वाले फुलएचडी (Full HD) वेरियंट की कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है वहीं, 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी (Ultra HD) मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक Moto Revou2 smart TV सीरीज को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते है.


Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल


iPhone 13 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर जान हो जाएंगे हैरान