Motorola Moto Tab G62 : 9.7 इंच डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 678 के साथ लॉन्च होने वाला है मोटोरोला का धांसू टैब
Motorola Moto Tab G62 : मोटोरोला एक नया टैब लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का यह नया टैबलेट मिड-रेंज कैटेगरी में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के साथ नजर आने वाला है.
Motorola Moto Tab G62 Launch : स्मार्टफोन्स बनाने के लिए लोकप्रिय कम्पनी Motorola अब मार्केट में अपने टैबलेट लेकर आने की तैयारी कर रही है. पिछले साल ही मोटोरोला ने टैबलेट सेगमेंट में वापसी की थी. कंपनी अपने एंट्री-लेवल और मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी जिस टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है, उसका नाम Motorola Moto Tab G62 है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला का यह नया टैबलेट Moto Tab G62 मिड-रेंज कैटेगरी में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के साथ नजर आया है, लेकिन लॉन्च और उपलब्धता के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. यहां हम आपको इस टैबलेट के फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Motorola Moto Tab G62 के संभावित फीचर्स
- Motorola Tab G62 डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस Google Play कंसोल लिस्टिंग पर है. जिसके अनुसार, इसमें एक डिस्प्ले आएगा जो 1200 x 2000 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा.
- इस नए टैबलेट Motorola Moto Tab G62 में 9.7 इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.
- प्रोसेसर की बात की जाए तो यह डिवाइस सिर्फ वाई-फाई मॉडल के लिए Qualcomm Snapdragon 678 पर काम करेगा, जबकि 4G LTE मॉडल Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा. जानकारी के लिए बता दें दोनों करीब 3 साल पुरानी चिप्स हैं.
- Motorola Moto Tab G62 में मेमोरी के मामले में 4GB RAM मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
- Motorola Moto Tab G62 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.
Motorola Moto Tab G62 कब होगा लॉन्च?
Motorola Moto Tab G62 के लॉन्च से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आने वाले दिनों में इससे जुड़ी अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिसमें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता शामिल है.
Realme Q5x Launch: बजट फोन के रूप में रियलमी ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Mobile Speed Index: मोबाइल स्पीड इंडेक्स में भारत पहले से बेहतर, जानिए नंबर एक पर कौन?