नई दिल्ली: मोबाइल बनाने वाली बेहतरीन कंपनियों में से एक मोटोरोला ने ई-सीरीज के तीन नए मॉडल पेश किए हैं. एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ कंपनी इन तीनों फोन को आने वाले महीनों में लॉन्च करेगी. अफोर्डेबल प्राइज के साथ मोटोरोला के ई-सीरीज के इन तीनों फोन को कंपनी ने एलईडी फ्लैश और वाटरपरूफ जैसे खास फीचर के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है.


जानें क्या है मोटोरोला के इस नए फोन की खासियत


मोटोरोला ने ई-सीरीज के तीनों मॉडल को खास बनाने की कोशिश की है. तो ये रहे इस फोन के कुछ स्पेशल फीचर्स और  स्पेसिफिकेशन.


मोटो E5 प्लस का स्पेसिफिकेशन


एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने वाला ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी गई है. कंपनी ने इस फोन को खास बनाने के लिए  12MP+8MP के कॉम्बिनेशन के साथ डुअल रियर कैमरा दिया है. मोटो E5 प्लस में 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे यूजर अपने हिसाब से बढ़ाकर 128 जीबी तक कर सकता है.  मोटोरोला के किसी दूसरे फोन के मुकाबले इस फोन का स्क्रीन एलसीडी है जिसका स्क्रीन साइज 6 इंच का है.


मोटो E5 प्लस 5,000 एमएएच बैटरी और टर्बो एडाप्टर के साथ आता है. इस पावर के साथ कंपनी ने ये भी दावा किया है कि केवल 15 मिनट चार्ज करने पर फोन 6 घंटे तक बैटरी बैकअप देता है. तो वहीं अगर स्पेसिफिकेशन से हट कर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे विकल्प दिए गए हैं. ये फोन कई मायने में बेहद खास है. फोन को लाइटवेट बनाते हुए कंपनी ने इसका कुल वजन 200 ग्राम रखा है. आखिर में अगर फोन की कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी में इस फोन की कीमत लगभग 13,815 रूपये हो सकती है.


मोटो E5 का स्पेसिफिकेशन


मोटो E5 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 2 जीबी रैम लगा हुआ है. 13MP+5MP के कॉम्बिनेशन के साथ डुअल रियर कैमरा दिया है. मोटो E5 प्लस में 16 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसका डिस्पले एलसीडी स्क्रीन के साथ 5.7  इंच है.  बात करें इस फोन के कीमत की तो तकरीबन 9,000 रूपये में ये फोन भारतीय ग्राहकों को मिल सकता है.


मोटो E5 प्ले का स्पेसिफिकेशन


8MP का मेन कैमरा और 5MP के सेल्फी कैमरा के साथ इस फोन में 16 जीबी  स्टोरेज दी गई है. मोटो E5 प्ले का डिस्पले 5.2  इंच है. मोटो E5 प्ले में 2800 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है. इस फोन में भी मोटो E5 की तरह स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 2 जीबी रैम दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे ऑप्शन्स भी मौजूद हैं.