नई दिल्ली: लेनेवो अधिकृत मोटोरोला जल्द ही एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लीक्स के अनुसार हैंडसेट का नाम मोटोरोला वन पॉवर होगा. टेकीनाइज के लीक्स के अनुसार फोन का एक रेंडर इमेज भी ऑनलाइन लीक हुआ है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में नॉच फीचर भी दिया जाएगा.


क्या होंगे फोन के स्पेक्स


लेटेस्ट स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6.2 इंट का डिस्प्ले होगा जिसका रेजॉल्यूशन 2,280x1,080 पिक्सल्स का होगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन के टॉप में नॉच फीचर की सुविधा दी जाएगी. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जो f/2.2 अपर्चर पर काम करेगा. वहीं फोन के बैक पैनल में 12 मेगापिक्सल सेंसर होगा जो f/1.8 अपर्चर पर काम करेगा साथ में 5 मेगापिक्सल का भी कैमरा होगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 चिपसेट keyo 260 CPU के साथ एड्रेनो 509 ग्राफिक्स प्रोसेसर की सुविधा दी जाएगा. वहीं फोन में 4 जीबी के रैम के साथ 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा. हैडसेट में 3780mAh की बैटरी होगी जो टर्बो चार्जिंग के साथ आएगी. जबकि फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा.


आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Z सीरीज में मोटो Z3 प्ले को ब्राजील में लॉन्च किया था. कंपनी की तरफ से ये स्मार्टफोन मीड रेंज स्मार्टफोन की सूची में आता है.